फारूक के सिर चढक़र बोला जीत का नशा: बोले बर्खास्त की जाए महबूबा सरकार

Saturday, Apr 15, 2017 - 06:36 PM (IST)

श्रीनगर: कहते हैं जीत का नशा सिर पर चढक़र बोलता है। ऐसा ही कुछ पूर्व सीएम डा फारूक अब्दुल्ला के साथ भी हो रहा है। श्रीनगर ससंदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद डा अब्दुल्ला ने महबूबा सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है। महबूबा सरकार पर जमकर बरसते हुए फारूक ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। फारूक ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आने वाले चुनाव भी गवर्नर रूल में करवाए जाएं।


श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतगणना समाप्त हो चुकी है। फारूक इसमें कांग्रेस और नैकां गठजोड़ की तरफ से उम्मीदवार थे और विजयी भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान श्रीनगर में जो हिंसा हुई, उसकी जिम्मेदार पूरी तरह से महबूबा सरकार है। महबूबा सरकार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लागू करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने मतदाताओं का शुक्रिया किया और कहा कि हिंसा और खराब माहौल में लोग बाहर आए और उन्होंने वोट किया। मैं उनका आभारी हूं।

 

Advertising