सांप्रदायिकता को रोकने में नाकाम रहा है केन्द्र : फारूक अब्दुल्ला

Wednesday, Nov 29, 2017 - 04:57 PM (IST)

 जम्मू: नैशनल कान्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने कहा है कि सांप्रदायिकता को रोकने में केन्द्र नाकाम रहा है और अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो देश के सांप्रादयिक सोहार्द वाली छवि को नुकसान होगा। अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में धार्मिक आजादी और धार्मिक सहिष्णुता को चोट पहुंचाने वाली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। नई दिल्ली देश में इस तरह की घटनाओं को रोकने में नामाकयाब साबित हुई है। अगर ऐसा चलता रहा तो देश बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगा।


अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से भाईचारे, धार्मिक आजादी और धार्मिक सहिष्णुता को आहत करने वाले कार्य हुए हैं। लोगों के बोलने के अधिकार को छीना गया है और यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने राज्य के लोगों को मूल सुविधाएं नहीं मुहैया करवाने के लिए उन्होंने राज्य की पीडीपी-भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। अब्दुल्ला ने राज्य में लागू जीएसटी की भी आलोचना की।
 

Advertising