मोदी सरकार की जीत के बाद बदले फारुक अब्दुल्ला के सुर, कश्मीरी पंडितों पर दिया बड़ा बयान

Friday, May 24, 2019 - 12:16 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जीत की बधाई देते हुए जम्मू-कश्मीर का ध्यान रखने की बात कही। फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों की वापिसी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि राज्य में कश्मीरी पंडितों की वापसी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की धारा 370 पर भी ध्यान देने की जरूरत जताई। बता दें कि फारुक अब्दुल्ला ने 70000 से अधिक मतों के अंतर से श्रीनगर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है।

Seema Sharma

Advertising