फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

Friday, Nov 18, 2022 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए फारूख ने कहा कि उनका स्वास्थ्य उन्हें अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है। अब नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। सूत्रों के मुताबिक उमर अब्दुल्ला को नए पार्टी प्रमुख के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने की उम्मीद है। 

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादि के फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बनेंगे। 

 

अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा। अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले।'' लोकसभा के सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।'' फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष बने थे।

Seema Sharma

Advertising