राजनाथ सिंह से मिले फारूक अब्दुल्ला , घर में हुई घुसपैंठ पर जताई चिंता

Tuesday, Aug 07, 2018 - 04:39 PM (IST)

 नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से सांसद डा फारूक अब्दुल्ला ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और अपने घर में हुई घुसपैंठ मामले पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने राजनाथ सिंह को बताया कि किस तरह से उनके  भठिंडी स्थित घर में एक युवक को घुसपैंठ करने की कोशिश के दौरान मार दिया गया जोकि सुरक्षा से जुड़ा मामला था।

 


डा अब्दुल्ला ने सिंह को बताया कि मीडिया में कुछ रिपोर्ट आ रही हैं और परिवार का भी आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और घुसपैंठ का सारा मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। अब्दुल्ला ने कहा कि उनका घर उच्च सुरक्षा वाला है और चौब्बीस घंटे वहां पर हाई सेक्योरिटी रहती है, ऐसे में इस तरह का मामला सामने आना अपने आप में बहुत सी बातें उजागर करता है।


गौरतलब है कि शनिवार को डा अब्दुल्ला के भठिंडी स्थित आवास में एक युवक को घुसपैंठ करने की कोशिश के दौरान सीआरपीएफ कर्मियों ने मार गिराया। युवक का नाम मुर्फद शाह था और उसके परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
 

Monika Jamwal

Advertising