फारूक अब्दुल्ला की तबियत में सुधार हो रहा : उमर

Wednesday, Apr 07, 2021 - 12:41 PM (IST)

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला की तबियत में सुधार हो रहा है। उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस से संक्रमित फारूक का यहां के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फारूक (85) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की 30 मार्च को पुष्टि हुयी थी। शुरू में वह घर में ही पृथकवास में थे लेकिन बाद में तीन अप्रैल को उन्हें बेहतर देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा कि उनके पिता ने उन्हें अपने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कहा है। उमर ने कहा कि उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने फारुक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
 

Monika Jamwal

Advertising