जम्मू-कश्मीर: अगले विधानसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये बयान

Wednesday, Dec 13, 2017 - 12:04 AM (IST)

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की पार्टी जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। फारूक ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के सामने जो समस्याएं हैं, उनका जवाब एक स्थिर, मजबूत और जन हितैषी सरकार है। फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को ये ऐलान किया कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और उसे अपने दम पर व्यापक जनादेश मिलने का विश्वास है।

उन्होंने कहा कि वे समाज के हर तबके तथा हर क्षेत्र को राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के तत्काल बाद नेशनल कांफ्रेंस विधानसभा के पहले सत्र में ही क्षेत्रीय स्वायत्तता को लेकर एक विधेयक लाएगी।

Advertising