वैक्सीन लगवाने के 28 दिन बाद फारूख अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, परिवार के सदस्य हुए आइसोलेट

Tuesday, Mar 30, 2021 - 09:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और  नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला भी काेरोना की चपेट में आ गए हैं। उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की रिपोर्ट आने तक परिवार के सभी सदस्यों ने खुद को हाेम क्वारंटीन कर लिया है।


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि  मेरे पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें कुछ लक्षण दिख रहे हैं। जब तक हम खुद जांच नहीं कराते, हम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होम क्वारंटीन रहेंगे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले दिनों हमारे संपर्क में आए सभी लोग सावधानी बरतें।

फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया था कि आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां ने पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली। मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।

vasudha

Advertising