फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद जम्मू कश्मीर में शुरू हो गया राजनीतिक युद्ध

Saturday, Feb 25, 2017 - 02:07 PM (IST)

जम्मू: नैशनल कान्फ्रेंस के नेता डा फारूक अब्दुल्ला के आतंकियों समर्थन वाले बयान के बाद जम्मू कश्मीर की राजनीति में भूचाल आ गया है। डा अब्दुल्ला की चारों तरफ से आलोचना हो रही है। कांग्रेस का कहना है कि बयान गैर जिम्मेदाराना है। कांग्रेस प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा कहते हैं, बयान देते समय कम से कम राष्ट्र हित का ध्यान तो रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्र हित का ध्यान रखा है और अगर डा अब्दुल्ला ने ऐसा कोई बयान दिया है तो यह निंदा की बात है।


वहीं भाजपा के प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि फारूक के बयान से नैकां का असली चेहरा सामने आ गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


गौरतलब है कि डा अब्दुल्ला ने कल पार्टी कार्यक्रम के दौरान आतंकियों को आजादी के लिए जान कुर्बान करने वाला हीरो कहा था और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को आतंकियों की कुर्बानी को याद रखने को कहा था।

 

Advertising