किसान आंदोलन पर बोले रामदेव, अंग्रेजों के समय में अच्छे थे अन्नदाता के हालात

Thursday, Jun 08, 2017 - 10:15 AM (IST)

पटनाः देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन जारी है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है। वहीं बिहार के मोतिहारी में आयोजित योग शिविर में पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अंग्रेजों के समय किसानों की हालत काफी अच्छी थी, अब भी किसानों को अच्छा लाभ मूल्य मिलना चाहिए। राहुल गांधी के मंदसौर दौरे पर रामदेव ने कहा कि किसानों के आंदोलन की आग में घी डालने की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

जमीनी स्तर पर काम करे मोदी सरकार
रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई नीतियां बनाई हैं लेकिन अब उन नीतियों पर जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान आयोग बनाकर किसानों के हितों पर काम करना चाहिए।

किसानों पर राजनीति गलत
रामदेव ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति भी लगातार हो रही है, सभी जगह किसान नाखुश नहीं है। उन्होंने कहा किदेश के अन्नदाता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि किसान अपने मुद्दों को लेकर पिछले काफी दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं। महाराष्ट्र में 3 किसानों ने खुदकुशी की तो वहीं मध्यप्रदेश में पुलिस गोलीबारी में 5 किसानों की मौत हो गई है। जिसको लेकर देशभर में माहौल गर्म है।

Advertising