दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, जानिए कहां-कहां बंद रहेगा ट्रैफिक

Tuesday, Jan 26, 2021 - 08:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस पर भारी सुरक्षा के बीच आज हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे और रैली निकालेंगे। किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए दिल्ली में आज भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। किसानों के ट्रैक्टर मार्च के लिए सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के रूट दिए गए हैं। वहीं ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए ट्रैफिक में भारी बदलाव किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी जारी की है जिसमें बताया गया है कि कहां ट्रैफिक बंद रहेगा और कहां डायवर्ट किया जाएगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रूट चार्ट

  • सिंघु बॉर्डर- संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर- गांधी ट्रांसपोर्ट नगर- कंझावला- बवाना- औचंडी बॉर्डर से वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे।
  • टिकरी- नागलोई- नजफगढ़- झरोन्दा से केएमपी (वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे)
  • गाजीपुर - 56 फुटा रोड- अक्षरधाम, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर- हापुड़ चुंगी रोड से दुहाई और KMP  से गाजीपुर तक

सिंघु बॉर्डर वाले ट्रैफिक को किया डायवर्ट

  • एनएच -44 GTK रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सिंघु शनि मंदिर, अशोक फार्म / जंति टाल, हमीदपुर, सुंदरपुर माजरा, जिंदोपुर मुखमेलपुर, कादीपुर, कुसुम कॉलोनी, मुकरबा चौक, GTK डिपो से डायवर्ट किया जाएगा।
  • बवाना रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को जेल रोड, केएनके मार्ग, जी3एस मॉल, मधुबन चौक, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला चौक, पंसाली चौक, हेलीपैड टी-पॉइंट, उत्सव रोड, डीएसआईआईडीसी (DSIIDC)रोड सेक्टर-4, नरेला बवाना रोड, चित्रा धरम कांटा, डीएसआईआईडीसी राउंड, झंडा चौक से डायवर्ट।
  • कंझावला रोड की ओर जाने वाले ट्रैफ़िक को कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल, कुतुबगढ़-गढ़ी रोड से डायवर्ट किया जाएगा। 

 

सिंघु बॉर्डर की ओर जाने वालों के लिए एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे NH-44-जीटीके रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली बवाना रोड, बवाना रोड से बवाना चौक तक, बवाना कंझावला रोड, कंझावला से औचंडी बॉर्डर तक जाने से बचें।

टिकरी बॉर्डर से ट्रैफिक डायवर्ट

  • किरारी मोर से रोहतक रोड पर ट्रैफिक को एंट्री नहीं और इसे मंगोल पुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 
  • घेवर मोड़ से खानजवाला की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
  • पीरागढ़ी चौक से जिला केंद्र और मंगोलपुरी की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
  • झटीकरा मोड़ नजफगढ़- वाणिज्यिक वाहनों को झटीकरा मोड़ - नजफगढ़ से डायवर्ट किया जाएगा।
  • द्वारका मोड़ नजफगढ़ रोड पर- दिल्ली गेट नजफगढ़ की तरफ से किसी भी व्यावसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • गोयला डेयरी प्वाइंट नजफगढ़ ड्रेन- नजफगढ़ की ओर किसी भी व्यावसायिक वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • शूरखपुर रोड टी- बिंदु धंसा रोड की तरफ रूट डायवर्ट।
  • झरोदा ड्रेन ट्रैफिक को कैर गांव की ओर मोड़ दिया जाएगा और फिर धंसा रोड की ओर ले जाया जाएगा।
  • पुरानी ककरौला रोड पर नजफगढ़ ड्रेन- नजफगढ़ की ओर किसी भी व्यावसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वालों के लिए सलाह-
  • आम जनता को NH-10 (रोहतक रोड)-टिकरी बॉर्डर, नांगलोई नजफगढ़ रोड और नजफगढ़-झरोदा बॉर्डर जाने से बचने की सलाह दी जाती है।

गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक डायवर्ट

  • NH-24 और रिंग रोड से DND पर किसी भी वाणिज्यिक वाहन और बस को जाने की अनुमति नहीं।
  • NH-24 पर निजामुद्दीन खट्टा की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को अक्षरधाम और मदर डेयरी रोड के पास पुस्ता रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • NH-24 पर नाला कट के पास पेपर मार्केट और कोंडली लाइट प्वाइंट से NH-24 की ओर किसी भी जाने की अनुमति नहीं।
  • रोड नंबर 56 की तरफ हसनपुर डिपो, पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र, अशोक निकेतन, विवेकानंद महिला कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, राम मंदिर विवेक विहार आदि से किसी भी प्रकार के ट्रैफिक को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • अप्सरा बॉर्डर की ओर R/A  सीमापुरी गोल चक्कर, चिंतामणि से किसी भी तरह के ट्रैफिक को जाने की अनुमति नहीं।

 

गाजीपुर बॉर्डर जाने वालों के लिए सलाह

  • ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी कि वे UP के लिए खजूरी पुस्ता रोड, लोनी रोड का इस्तेमाल करें, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे गाजीपुर बॉर्डर, NH-24, रोड नंबर 56 और अप्सरा बॉर्डर की ओर जाने वाली सड़कों से बचें।
  • एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि नेशनल हाइवे-24 पर गाजीपुर की तरफ जाने वाली गाजीपुर बॉर्डर सर्विस रोड का ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहेगा क्योंकि गाजियाबाद के यूपी गेट पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। ट्रैफिक से बचने के लिए रिंग रोड या वाया अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर की तरफ या फिर अक्षरधाम सेतु से नोएडा की तरफ से जाया जा सकता है।
  • वहीं इसके अलावा दिल्ली जाने वाले आनंद विहार, महाराजपुर, सीमापुरी, सूर्य नगर लिंक रोड पर सभी वाहन बंद रहेंगे। दिल्ली जाने के लिए सेक्टर 62 का इस्तेमाल करते हुए नोएडा या भोपुरा से जाया जा सकता है। बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड के बाद किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू होगा। ट्रैक्टर मार्च शाम 5 बजे तक रहेगा जिसके चलते लोगों को कुछ रूट्स पर जाने की मनाही की गई है।
     

Seema Sharma

Advertising