किसानों का वीडियो जारी कर बोले राहुल गांधी- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 10:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसान की बात जब तक नहीं सुनी नहीं जाती वे लौटने वाले नहीं है।

 

सरकार को किसानों की बात सुननी ही पड़ेगी: राहुल गांधी 
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा। कांग्रेस नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें किसान आंदोलन की विभिन्न झलकियां भी दिखाते हुए आंदोलनरत किसान कह रहे हैं कि सरकार को उनकी बात सुननी ही पड़ेगी और वे मांगे माने जाने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे । 


राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से भी की थी मुलाकात 
इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News