सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा

Wednesday, Jun 17, 2020 - 06:17 PM (IST)

कठुआ :  तरफ मंजली के किसानों ने सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर जिला सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सिंचाई विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि टेल तक पानी न आने के कारण किसान खेतों में फसल नहीं लगा पा रहे हैं। गत मार्च माह में संबधित विभाग से गुहार लगाई जा चुकी है कि पानी की समस्या का समाधान किया जाए। हालांकि कुछ खेतों में फसल लगाई गई है लेकिन कूल से उचित आपूर्ति न होने के कारण उन्हें बार बार जोताई करनी पड़ती है। कई स्थानों पर तो पनीरी एवं लगाई गई फसल खराब होने के कगार तक पहुंचख् चुकी है।

 

उन्होंने  कहा कि कूल को ठीक किया जाना चाहिए ताकि खेतों में फसल लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान न किया गया तो पांच ख्सौ एकड़ भूमि पर सिंचाई न होने के कारण फसल नहीं लग पाएगी और इसका नुकसान किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की पहले से ही हालत खराब है और अब अगर फसल न लगी तो परिवार का पालन पोषण तक मुश्किल हो जाएगा। वे प्रशासन से मांग करते हैं कि डी.सी. कठुआ खुद दौरा करें और किसानों की सुध लें नहीं तो किसानों को मजबूरन आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।
 
 

Monika Jamwal

Advertising