Farmers Protest: कल दिल्ली-जयपुर हाइवे ब्लॉक करेंगे किसान, नहीं रुकेंगे रेल के पहिये

Friday, Dec 11, 2020 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का आज सिंघु बॉर्डर पर 15वां दिन है। किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच, एक किसान नेता ने कहा कि अभी रेल रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं है। बता दें कि गुरुवार को किसान नेताओं ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि हम आंदोलन को तेज करेंगे और रेलवे पटरियों को ब्लॉक करेंगे।

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हम 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाइवे को ब्लॉक करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को हम डीसी कार्यालयों के सामने, भाजपा नेताओं के घरों और रिलायंस, अडानी टोल प्लाजा पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनों को रोकने का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है। यहां आने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है।


गौरतलब है कि सरकार बातचीत के जरिए इसको हल करने का प्रयास कर रही है। अब तक किसानों और सरकार के बीच 6 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। सरकार की ओर से कहा गया है कि वह कृषि कानूनों में सशोधन करने को तैयार है।
 

 

Yaspal

Advertising