गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खोला गया, किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से था बंद

Monday, Mar 15, 2021 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के चलते पिछले लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर के एक हिस्से को रविवार रात खोल दिया गया। दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर का एक तरफ का हिस्सा खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के एक तरफ के रास्ते जो कि दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ की तरफ ले जाता है, सिर्फ उसी फ्लाईओवर को खोला गया है।

दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले इस रूट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की बातचीत के बाद खोला गया। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से ही इस मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था।

दरअसल किसानों के उग्र रूप को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब हाइवे खुलने के बाद एक तरफ से आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बाकि के रूट में भी जल्द खोल दिए जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising