सरकार से नाराज कंडी के किसान, समस्याओं के समाधान की मांग

Monday, Nov 26, 2018 - 12:07 PM (IST)

कठुआ  : कंडी में किसानों, लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग सोशल जस्टिस मूवमेंट ने की है। मूवमेंट द्वारा गांव डोल खड्ड और पटोली में बैठकों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता घनिश्याम शर्मा ने की। बैठक में कंडी के लिए सिंचाई की सुविधा को लेकर शाहपुर कंडी को अमल में लाने के साथ साथ जंगली जानवरों से खराब हुई फसलों के मुआवजे, युवाओं को रोजगार देने संबंधी नीति बनाने पर जोर दिया गया।

घनिश्याम शर्मा ने कहा कि कंडी के लोग, किसान आज भी सुविधाओं से मोहताज हैं। कंडी के किसानों की सुविधा के लिए शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट का डिंडोरा पीटा जा रहा है लेकिन निकाले जाने वाली नहर कंडी के ऊपरी इलाकों से होकर जाने चाहिए ताकि ऊपरी किसानों को भी लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंडी की सडक़ों, बिजली, पानी सहित अन्य कई समस्याएं हैं जिनके समाधान को प्रयास होने चाहिए। इस दौरान लोगों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने सरकार से लोगों की तमाम समसयाओं के समाधान के लिए उचित नीति बनाने पर जोर दिया। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising