स्टेज पर परफॉर्म करते समय मशहूर पखावज वादक को आया हार्टअटैक, चंद सेकंड में मौत

Tuesday, Feb 07, 2023 - 09:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र का स्टेज पर परफॉर्म करते समय हार्टअटैक से निधन हो गया। मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र के इस तरह निधन से लोग स्तब्ध रह गए। लखनऊ में आयोजित सनतकदा फेस्टिवल में सोमवार (6 फरवरी) को स्टेज पर वाद्य यंत्र बजाते हुए मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र को हार्ट अटैक आया और चंद सेकंड में उनकी मौत हो गई।

 

वाद्य यंत्र बजाते हुए जैसे ही दिनेश प्रसाद मिश्र गिरे तो लोग स्तब्ध रह गए, तुरंत उनको मेडिकल सुविधा दी गई लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। दिनेश प्रसाद की गिनती पखावज बजाने वाले मशहूर चुनिंदा कलाकारों में होती रही है। लोगों ने सोचा भी नहीं था कि जिस कलाकार के वादन को वे लाइव सुन रहे हैं, वो सबके सामने इस तरह दुनिया छोड़ जाएगा।

 

कार्यक्रम के आयोजक उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से मथुरा के रहने वाले पंडित दिनेश मिश्र 68 साल के थे। दिनेश मिश्रा एसएनए अवार्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। वे पखावज वादक के साथ-साथ बेहतरीन तबला वादक भी थे।

Seema Sharma

Advertising