फेमस एक्ट्रेस की टूटी शादी, 9 साल बाद पति से हुई अलग
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:27 PM (IST)

नेशलन डेस्क: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ पर विराम दे दिया है। दोनों ने शादी के 9 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। फैंस के लिए यह खबर जरूर चौंकाने वाली है लेकिन दोनों की ओर से पेश की गई गरिमा और समझदारी ने उनके रिश्ते की परिपक्वता को भी दर्शाया है। मुग्धा और रवीश की मुलाकात साल 2014 में ज़ी टीवी के शो ‘सतरंगी ससुराल’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दो साल तक डेट करने के बाद इस प्यारे जोड़े ने साल 2016 में शादी कर ली थी। इंडस्ट्री में इन्हें एक आदर्श कपल के तौर पर देखा जाता था।
रवीश ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एक्टर रवीश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को इस अलगाव की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "बहुत सोच-विचार के बाद हमने ये फैसला लिया है कि अब हम पति-पत्नी के रूप में अलग हो जाएंगे। एक साल से ज्यादा हो गया है जब से हम अलग रह रहे हैं। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक लंबा और खूबसूरत सफर तय किया है जो आगे भी हमारी ज़िंदगी में बना रहेगा।"
प्राइवेसी की गुहार
रवीश ने अपनी पोस्ट में यह भी अपील की कि, "हम सभी फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि कृपया इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। किसी भी अफवाह या झूठी खबर पर विश्वास न करें। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए हम आभारी हैं।"इसके साथ ही रवीश ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया ताकि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया या चर्चा से बचा जा सके।
सोशल मीडिया पर बना है कनेक्शन
हालांकि अलगाव की घोषणा के बावजूद मुग्धा और रवीश अभी भी एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि अलगाव के बावजूद उनके बीच सम्मान और दोस्ती कायम है। मुग्धा चाफेकर को हाल ही में ज़ी टीवी के फेमस शो ‘कुमकुम भाग्य’ में देखा गया था। इस शो में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। रवीश देसाई हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘स्कूप’ और अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ में नजर आए थे।