लालू की सजा पर फैसला आज, परिवार ने पैतृक गांव में की पूजा

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 02:03 PM (IST)

गोपालगंजः चारा घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रांची सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। लालू की सजा के ऐलान से पहले उनके परिवार और समर्थक लगातार भगवान से उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना कर रहें हैं। 

गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में लालू प्रसाद यादव के परिवार वालों ने दुर्गा मां के समक्ष हवन करते हुए लालू की रिहाई की कामना की। लालू के दोनों भतीजों और गांव के लोगों ने हवन किया और मंदिर के पुजारी दयाशंकर पांडेय और हिरामन दास द्वारा यह पूजा संपूर्ण करवाई गई।
PunjabKesari
बता दें कि इस दुर्गा मंदिर का निर्माण लालू द्वारा 2007 में करवाया गया था। लालू के परिवार द्वारा लगातार भगवान से उनकी रिहाई को लेकर कामना की जा रही है। पार्टी के समर्थकों का भी यही कहना है कि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है वह उनके नेता के साथ कुछ गलत नहीं होने देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News