अमनदीप हत्याकांड: कोर्ट के फैसले से नाराज परिवार, अब लगाएगा हाईकोर्ट में गुहार

Thursday, Aug 13, 2020 - 08:54 PM (IST)

जम्मू: जम्मू का बहुचर्चित अमनदीप हत्याकांड में जिला कोर्ट का फैसला आ चुका है। वहीं अमनदीप का परिवार इससे सहमत नहीं है और वो हाईकोर्ट में जाकर गुहार लगाने की तैयारी कर रहा है। परिवार का तर्क है कि एक तरफ कोर्ट कहता है कि अमनदीप केस में जो जांच हुई उसमें गड़बड़ी थी और दूसरी तरफ कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। मृतक के भाई ने कहा कि जज के फैसले पर उनके पास कोई जवाब नहीं है पर यह फैसला हैरान करने वाला है। 


अमन के भाई संदीप सिंह ने कहा कि उनका परिवार इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगा। उन्होंने परिवार को समझ में नहीं क्या करे क्योंकि कोर्ट का यह फाइनल फैसला भी नहीं है। आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू जिला अदालत के जज विरेन्द्र सिंह ने 11 साल पुराने इस हत्याकांड में फैसला सुनाया। उन्होंने मुख्य अरोपी रायल सिंह को उम्रकैद जबकि उस समय के एसएसपी मनोहर सिंह, एसएचओ सुलतान मिर्जा , नागर सिंह और जागर सिंह को बरी कर दिया।
 
 

Monika Jamwal

Advertising