CM ने तोड़ा उपवास, विजयवर्गीय बोले-शिवराज के पैर धोकर पीना चाहते हैं किसान

Sunday, Jun 11, 2017 - 06:40 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसानों के हित में कई घोषणाएं करते हुए आज यहां दूसरे दिन अपना अनिश्चितकालीन उपवास तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समर्थन मूल्य से नीचे कृषि उत्पाद बेचना अब अपराध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने रात भर वर्ष 2002 मेें आई स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन किया। इसकी सिफारिशों के अनुसार कई निर्णय लिए हैं तथा कुछ मामलों में इससे बढ़कर भी किसानों के हित में निर्णय लिए हैं। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य के नीचे कृषि उत्पाद का व्यापार करना अब अपराध घोषित किया जाएगा।’’  इसके अलावा उन्होंने किसानों और उपभोक्ताआें के बीच बिचौलियों को कम से कम करने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी नगर पालिकाआें और नगर निगम में ‘किसान बाजार’ स्थापित करने की घोषणा की तथा प्रदेश में किसानों से दूध खरीदने के लिए अमूल खरीद प्रणाली लागू करने की बात भी कही। 

सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील
किसानों ने आज पूरे प्रदेश में चक्का जाम और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है। हालांकि, इस बीच मंदसौर में हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है।

मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले शिवराज
चौहान ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 4 किसानों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिवराज भावुक हो गए। पीड़ित परिवार ने सीएम से रोकर उपवास तोड़ने की अपील की। पीड़ित परिवार की अपील पर चौहान ने कहा कि जब तक प्रदेश में शांति बहाली नहीं हो जाती। उपवास नहीं तोड़ूंगा, किसानों के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दोषियों को सज़ा दिलाने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

सीएम ने चुना गांधीगिरी का रास्ता
शिवराज ने किसानों को मनाने के लिए गांधीगीरी का रास्ता चुना है। सूबे में शांति बहाली के लिए वे शनिवार से बेमियादी उपवास पर बैठ गए हैं। वहीं आंदोलनकारी किसान भी शिवराज के उपवास के जवाब में दशहरा ग्राउंड में ही उपवास पर बैठ गए हैं।

शिवराज की आंदोलनकारियों से अपील
जब किसानों ने शिवराज की अपील और ऐलानों के नजरअंदाज कर दिया तो वे किसान आंदोलन की आग को शांत करने के लिए उपवास पर बैठ गए। शिवराज ने कहा कि उनकी एक-एक सांस प्रदेश की जनता के लिए हैं और किसी को भी अपनी जनता से राजनीति नहीं करने दूंगा। उन्होंने कहा, ' में किसानों की पीड़ा समझता हूं, किसानों से ही बढ़ेगा प्रदेश'।

सत्याग्रह की राह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया है कि वे 14 जून से भोपाल में 72 घंटे का सत्याग्रह करेंगे। सिंधिया ने कहा कि वे पहले 12 जून को इंदौर में और 13 जून को मंदसौर में घायल किसानों और मारे गए किसानों के परिजनों से मिलेंगे।

Advertising