गिरती अर्थव्यवस्था को ‘‘बड़े आपरेशन'''' की जरूरत, सरकार को जीएसटी पर फिर से विचार करना चाहिए: मोइली

Sunday, Dec 01, 2019 - 12:16 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था को ‘बड़े ऑपरेशन' की जरूरत है और सरकार को विमुद्रीकरण के लिए उपाय करना चाहिए तथा जीएसटी पर दोबारा विचार करना चाहिए। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि जुलाई से सितंबर की तिमाही में गिरकर साढे़ चार फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले छह साल से अधिक समय में सबसे कम है। इसके बाद मोइली का यह बयान आया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उद्योगपतियों और व्यापारियों को तंगी का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने समय-समय पर अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए कुछ मामूली उपाय किए हैं, लेकिन उनमें से किसी का भी कोई असर नहीं हुआ है। मोइली ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप रोजगार और कई अन्य सेक्टरों में तेजी से गिरावट आई है। 

shukdev

Advertising