बाजार में मौजूद हैं 2000 के नकली नोट, इन आसान तरीकों से करें असली की पहचान

Sunday, Jan 19, 2020 - 03:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: नवंबर 2016 में नोटबंदी लागू कर भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट प्रचलन से बाहर कर दिए थे। सरकार का दावा था कि कालेधन के साथ-साथ नकली करेंसी पर रोक लगेगी। लेकिन सरकार के अपने आंकड़े बताते हैं कि ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में वह नाकामयाब रही। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की​ रिपोर्ट मानें तो नोटबंदी के बाद 2017 और 2018 में कुल 46.6 करोड़ रुपए मूल्य की नकली करेंसी बरामद हुई, जिसमें से 56 फीसदी 2000 के नोट हैं। 

एनसीआरबी के डाटा में सामने आया है कि 2017 और 2018 में, कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने 46.06 करोड़ रुपये के नकली भारत मुद्रा नोट (FICN) को जब्त किया है। 2017 में जब्त किए गए कुल नकली नोटों में 53.3 फीसदी 2 हजार के नकली नोट थे। 2018 में नकली नोटों में 2 हजार की हिस्सेदारी बढ़कर 61.01 फीसदी हो गई। यानी एक साल बाद और ज्यादा बड़ी संख्या में 2 हजार के नकली नोट पकड़े गए। राज्यों के हिसाब से देखें तो गुजरात इस मामले में नंबर वन पर है।

नोटबंदी के बाद गुजरात में 2 हजार के कुल 34,680 नकली नोट पकड़े गए, जिसका कुल मूल्य 6.93 करोड़ रुपए था। पूरे देश में जब्त किए गए 2 हजार के नकली नोटों का 26.28 फीसदी नोट सिर्फ गुजरात में पकड़े गए। इसके बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। पश्चिम बंगाल में 3.5 करोड़ रुपए, तमिलनाडु में 2.8 करोड़ रुपए और उत्तर प्रदेश में 2.6 करोड़ रुपए मूल्य के नकली नोट पकड़े गए। रिपोर्ट की मानें तो कुल 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 2 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं। बता दें कि आरबीआई के कुछ सूत्रों के हवाले से मीडिया में ये रिपोर्ट आई कि इस साल आरबीआई ने 2 हजार के नए नोट नहीं छापे हैं। 

ऐसे पहचानें असली नोट को
1. नोट को अगर रोशनी के सामने देखेंगे तो यहां पर 2000 रुपए अंकों में लिखा दिखेगा।
2. नोट को 45 डिग्री तिरछा कर के देखेंगे, तो 2000 रुपए अंकों में लिखा दिखेगा।
3. 2000 लिखा हुआ है देवनागरी में यानी हिंदी वाली गिनती में।
4. बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
5. छोटे-छोटे फॉन्ट में ‘RBI’ और ‘2000’ लिखा हुआ है।
6. स्पेशल धागे की लाइन जिस पर भारत, RBI और 2000 लिखा हुआ है। जब नोट को तिरछा करेंगे, तो धागे का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाएगा।
7. गवर्नर धारक को रुपया अदा करता है वाली लाइन और गवर्नर का दस्तखत।
8. खाली जगह जहां नोट को तिरछा करने पर गांधी की फोटो दिखेगी।
9. दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ है। दाहिनी तरफ छोटा सा 2000 उभरा हुआ लिखा है। नोट के दाहिने छोर पर 7 लकीरें खींची गई हैं।
10. रुपए के सिम्बल के साथ फिर 2000 लिखा हुआ है, अंग्रेजी गिनती में।
11. नोट के दाहिने छोर पर सात लकीरें खींची गई हैं।
12. जिस साल नोट छपा है। वह साल लिखा है।
13. गांधी की ऐनक वाला स्वच्छ भारत का लोगो।
14. अलग-अलग भाषाओं में ‘2 हजार रुपए’ लिखा हुआ है।
15. 2000 के नोट में मंगलयान की फोटो। 
16. देवनागिरी में 2000 लिखा हुआ है। 
 

vasudha

Advertising