OMG! फर्जी वोटिंग के लिए फर्जी उंगलियां...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 08:34 AM (IST)

नई दिल्ली: निश्चित ही यह चौंकाने वाली खबर है। फर्जी वोटिंग की खबरें तो काफी पढऩे-सुनने को मिलती हैं, लोग उंगलियों से स्याही मिटाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें निकालतें हैं, लेकिन अब तो फर्जी उंगलियां ही आने की खबरें हैं जिन पर स्याही लगने के बाद उन्हें ही निकाल कर अलग किया जा सकता है। दरअसल पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें चुनाव की स्याही के साथ कुछ कृत्रिम उंगलियां भी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें यह तस्वीर किसी ने भेजी है।

चुनावी माहौल में इस ट्वीट के बाद अटकलें लगना शुरू हो गई हैं कि लोग कृत्रिम उंगलियों के सहारे भी फर्जी वोटिंग कर सकते हैं या कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर जापान की है। जापान की डा. युकाको फुकुशिमा इस तरह की उंगलियां बनाती है ताकि जिन लोगों की उंगलियां किसी वजह से कट जाती हैं उन्हें नई उंगलियां लगाई जा सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News