फर्जी डिग्री मामला: कोर्ट ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भेजा सम्मन

Thursday, Jul 11, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को तलब किया है। अभिषेक पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 में अपने नामांकन पत्र में फर्जी डिग्री का जिक्र किया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अभिषेक को कोर्ट में हाजिर होने का सम्मन जारी किया है। 

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्‍ता सार्थक चतुर्वेदी ने याचिका दाखिल की थी। अपनी याचिका में वकील सार्थक चतुर्वेदी ने आरोप लगाया था कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में अभिषक बनर्जी ने जिस पोस्‍टग्रे‍जुएशन की डिग्री का जिक्र किया है, वह फर्जी है। सुप्रीम कोर्ट के वकील सार्थक चतुर्वेदी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सम्‍मन जारी कर अभिषक बनर्जी को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। 

shukdev

Advertising