2000 का असली नाेट अभी अाया नहीं कि नकली नोट बाजार में

Saturday, Nov 12, 2016 - 06:00 PM (IST)

बेंगलुरुः मोदी सरकार द्धारा देश में नकली नोटों पर नकेल डालने और कालेधन काे बाहर निकालने के लिए 500 व 1000 के नोट बैन किए गए। वहीं मार्किट में 2000 के नए नोट आने के साथ ही उसका नकली नोट भी आने की चर्चा है। हालांकि इस बारे में आरबीआई या किसी बैंक अधिकारी से पुष्टि नहीं हो सकी।

जानकारी के मुताबिक, चिकमंगलूर के एपीएमसी बाजार में 2000 रुपए का नकली नोट सब्जी वाले को देने की कोशिश की गई थी, जिसे सब्जी वाले ने वापस कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नकली नोट का रंग हूबहू नए 2000 के नोट की तरह था। नोट को देखकर लग रहा है कि उसके किनारों को कैंची से काटा गया है। लोगों को अभी 500 और 2000 के नोट की पहचान नहीं हो पाई है जिसका फायदा उठाया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertising