फैजाबाद एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 100 लोग घायल

Monday, May 02, 2016 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली से फैजाबाद जा रही दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस (14206) रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। हापुड़ से 40 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर-कांधाढेर के बीच एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद 9 ट्रेनों को रद्द और 29 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। घटना के बाद से दिल्ली-लखनऊ रूट बंद हो गया है। सूत्रों के अनुसार हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
 
हादसे के सूचना पाकर घटना स्थल पर हापुड़ के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। हादसे में घायल हुए यात्रियों को मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।
 
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने दिल्ली से बताया, ‘रात करीब नौ बजकर पांच मिनट पर चार वातानुकूलित डिब्बे और दो शयनयान पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों को चोट आयी है।’ उन्होंने बताया कि राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
Advertising