आतंकवादियों से मिली पीड़ा फैसल से ज्यादा कोई नहीं जानता: उमर

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 11:57 AM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पहले आईएएस टॉपर शाह फैसल के इस्तीफे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि आतंकवाद और ङ्क्षहसा के कारण कश्मीर और यहां के लोगों को कितनी पीड़ा झेलनी पड़ी है, यह डॉ. साहिब शाह फैसल के अधिक कोई नहीं जानता।  उमर अब्दुल्ला ने ट््वीट कर लिखा, ‘डॉ. साहिब शाह फैसल के पिता की हत्या आतंकवादियों ने की थी लेकिन मैं आपसे यह उम्मीद नहीं करता कि आप कुछ बोलने से पहले अध्ययन करने का कष्ट उठायें। फैसल से ज्यादा कोई यह नहीं समझ सकता कि कश्मीर और यहां के लोगों को आतंकवाद और ङ्क्षहसा से कितनी पीड़ा हुई है।’ डॉ. सिंह ने कहा था कि फैसल का इस्तीफा मजबूत इरादों में कमी का संकेत है।

उन्होंने कहा, ‘अगर आपके अंदर मजबूत इरादा है तो आपको आतंकवादी गतिविधियों की ङ्क्षनदा के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता कि सुरक्षा बल आपकी आतंकवादी हमलों से सुरक्षा भी करें और आप में आतंकवादी को आतंकवादी कहने की हिम्मत भी नहीं हो।  उन्होंने कहा कि लोग कश्मीर को एक आसान निशाना समझते हैं, जो सहिष्णु है और आपको अभिव्यक्ति की आजादी भी देता है।  गौरतलब है कि आईएएस शाह फैसल ने बुधवार को यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि कश्मीर में हो रही मौतों के विरोध में भारत सरकार की ईमानदार कोशिशों में कमी नजर आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News