महाराष्ट्र विधानसभा में भरा पानी, CM फडणवीस ने दिए जांच के ओदश

Monday, Jul 09, 2018 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा परिसर में पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद पानी भरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में कहा कि जांच से यह पता चल पाएगा कि मानसून सत्र के बंदोबस्त में क्या कमियां थीं और क्या उन खामियों को जानबूझ कर सुधारा नहीं गया। उन्होंने कहा कि शहर में भारी बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।  

बारिश के चलते बिजली आपूर्ति की बंद 
शहर में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है लेकिन शुक्रवार को बारिश के चलते बिजली गुल हो जाने से विधानसभा और विधान परिषद दोनों को सत्र प्रारंभ होने के बाद थोड़ी ही देर बाद स्थगित करना पड़ा था। विधानसभा परिसर को बिजली की आपूर्ति करने वाले स्विचिंग सेंटर में पानी भर जाने के बाद बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी। फडणवीस ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा भवन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी ताकि शॉर्ट सर्किट नहीं हो। उन्होंने कहा कि नागपुर में सामान्यत: 150 मिमी बारिश को भारी माना जाता है लेकिन शुक्रवार को यहां 282 मिमी बारिश हुई जिसमें से 264 मिमी बारिश सुबह साढ़े आठ बजे से ढाई बजे के बीच हुई। 

vasudha

Advertising