लॉकडाउन कोरोना को रोकने का स्थायी विकल्प नहीं: फडणवीस

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 04:48 AM (IST)

औरंगाबादः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना स्थायी विकल्प नहीं है और इससे आर्थिक व्यवस्था पर गहरा असर पड़ता है। 

सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि आज रात से औरंगाबाद में 10 दिनों का लॉकडाउन आखिरी होना चाहिए और इसका पूरा पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता लॉकडाउन के समय में वापस नहीं जाना चाहती और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराना कोरोना को रोकने का एकमात्र उपाय है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार कोरोना मरीजों की संख्या छिपा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News