भ्रष्टाचार के आरोपों में फिर घिरी फडणवीस सरकार, हाउसिंग मिनिस्टर पर लगे आरोप

Saturday, Aug 05, 2017 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सरकार में हाउसिंग मिनिस्टर प्रकाश मेहता लगातार एक के बाद एक विवाद में घिरते जा रहे हैं। एेसे में विपक्षी दलों को फडणवीस सरकार को घेरने की एक और वजह मिल गई है।

मेहता पर विपक्ष का आरोप है कि उनकी कंपनी ने जो बिल्डिंग बनाई हैं। उनमें घर खरीदारों को फ्लैट नहीं दिए गए हैं, जबकि उनके बेटे और रिश्तेदारों को उस बिल्डिंग में किराएदार दिखाया गया है।

इससे पहले विपक्ष ने मेहता पर नियमों की अनदेखी करके करोड़ों की जमीन एक बिल्डर को देने का आरोप भी लगाया। विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि मुंबई के ताड़देव इलाके में जो जगह दूसरे बिल्डर को दी गई है वो बेहद प्राईम लोकेशन है और मेहता की मिलीभगत से बिल्डर को कम से कम 500 करोड़ का फायदा होगा।
 

इस मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन विपक्ष मेहता के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। इस मामले में प्रकाश मेहता का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और सीएम उन्हें जो आदेश देंगे व वही करेंगे।

 

Advertising