महाराष्ट्र सरकार ने 306 गांवों को किया सूखा प्रभावित घोषित

Tuesday, May 14, 2019 - 09:05 PM (IST)

नांदेड़: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए नांदेड़ जिले के 20 सरपंचों से बात करने के बाद मुखेड़, डेगलूर और उमरी तहसील को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इन तहसीलों के 306 गांव को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद लाभ मिलेगा।


वर्तमान में मुखेड़ में 51 टैंकर, डेगलूर में 9 टैंकर और उमरी तहसील में एक टैंकर से पेय जल की आपूर्ति की जा रही है। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार ने 11 बोरवेल की मरम्मत करवाई तथा 869 निजी बोरवेल का अधिग्रहण किया। 


लोगों को पेय जल मिलता रहे, इसके लिए सरकार ने महाराष्ट्र बिजली वितरण कंपनी को 1.83 करोड़ रुपए दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन तीन तहसीलों के 1.53 लाख किसानों को 86.91 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई। पिछले मौसम में 10.92 लाख किसानों को फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत किया गया जिसमें से 37738 किसानों को 17.34 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 1.13 लाख किसानों को 22.52 करोड़ रुपए दिए गए। फडनवीस ने जिला प्रबंधन को निर्देश जारी कर कहा है कि जिन गांवों में पानी की किल्लत है वहां जल आपूर्ति की जाए।

shukdev

Advertising