चुनाव प्रचार में खाली कुर्सियां देख फडणवीस ने रद्द की रैली

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 10:11 AM (IST)

पुणे: चुनावी प्रचार में नेताओं के लिए भीड़ ऑक्सीजन की तरह होता है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यहां एक जनसभा में खाली कुर्सियों को देख कर अपनी रैली रद्द कर दी। फडणवीस को पुणे नगर निगम चुनाव के वास्ते अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण के तहत तिलक रोड पर न्यू इंग्लिश स्कूल ग्राउंड में चुनाव रैली को संबोधित करना था। मतदान 21 फरवरी को है। निर्धारित समय दो बजे सभास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि रैली में बहुत कम लोग पहुंचे हैं और ज्यादातर कुर्सियां खाली हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कुछ देर लोगों के एकत्र होने की प्रतीक्षा की और उसके बाद रैली को बिना संबोधित किये हुये रवाना हो गए। महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनावों में भाजपा के प्रचार अभियान की अगुवाई करने वाले फडणवीस फिर, वह समीप के पिंपरी चिंचवाड इलाके के लिए रवाना हो गए जहां उन्हें एक और चुनावी सभा को संबोधित करना था। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘‘मैंने रैली के समय के बारे में गलतफहमी के चलते अपनी जनसभा रद्द कर दी है। मुझे उसका अफसोस है। पिंपरी चिंचवाड जा रहा हूं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News