फ्री बेसिक्स फेल, FACEBOOK ने इंडिया हैड को अमरीका वापस बुलाया

Saturday, Feb 13, 2016 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने विवादित ‘फ्री बेसिक्स’ अभियान के फेल होने और उसे बंद करने के एक दिन बाद फेसबुक इंडिया की प्रबंध निदेशक (हैड) कीर्तिग रैड्डी को अमरीका वापस बुला लिया गया है। फेसबुक ने उनका उत्तराधिकारी खोजने का काम शुरू कर दिया है। वह अब अगले 6 से 12 महीनों में अमरीका स्थित फेसबुक मुख्यालय जाएंगी। रैड्डी 2010 में फेसबुक से जुड़ी थीं और वह भारत में फेसबुक की पहली कर्मचारी थीं। 

रैड्डी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा, ‘‘वह अगले 6 से 12 महीने में फेसबुक इंडिया छोड़ देंगी और वापस मुख्यालय में चली जाएंगी और वहां नए अवसरों की तलाश करेंगी।’’ उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब फेसबुक के  फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को ट्राई से जोरदार झटका लगा है। 
Advertising