नौसेना में Facebook बैन, नौसैनिकों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी

Monday, Dec 30, 2019 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय नौसेना ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने नौसेना कर्मियों के सोशल मीडिया साइट फेसबुक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। साथ ही नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। नौसेना ने यह फैसला सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते सात नौसैनिकों के पकड़े जाने के बाद लिया है। नौसेना की तरफ से यह आदेश 27 दिसंबर को जारी किया गया था।

फेसबुक यूज के अलावा नौसैनिक क्षेत्रों के भीतर सभी ठिकानों और यहां तक कि जहाज़ों के आगे भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। मैसेजिंग ऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इस प्रतिबंध को लगाया गया है।

बता दें कि  20 दिसंबर को विशाखापट्टनम से 8 व्यक्तियों और सात नौसेना कर्मियों और मुंबई से हवाला ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद यह आदेश जारी किया गया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पुलिस की खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया।

Seema Sharma

Advertising