नौसेना में Facebook बैन, नौसैनिकों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय नौसेना ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने नौसेना कर्मियों के सोशल मीडिया साइट फेसबुक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। साथ ही नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। नौसेना ने यह फैसला सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते सात नौसैनिकों के पकड़े जाने के बाद लिया है। नौसेना की तरफ से यह आदेश 27 दिसंबर को जारी किया गया था।

PunjabKesari

फेसबुक यूज के अलावा नौसैनिक क्षेत्रों के भीतर सभी ठिकानों और यहां तक कि जहाज़ों के आगे भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। मैसेजिंग ऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इस प्रतिबंध को लगाया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि  20 दिसंबर को विशाखापट्टनम से 8 व्यक्तियों और सात नौसेना कर्मियों और मुंबई से हवाला ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद यह आदेश जारी किया गया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पुलिस की खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News