भारत समेत कई देशों में ठप हुईं फेसबुक और व्हाट्सएप की सेवाएं

Thursday, Jun 06, 2019 - 07:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया साइट फेसबुक और मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की सेवाएं गुरुवार को भारत समेत दुनियाभर के कई स्थानों पर ठप हो गईं। हालांकि, ऐसा होने के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।

फेसबुक डाउन होने का पता जब चला, जब कई देशों से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फेसबुक डाउन होने की शिकायतें आने लगीं। इस दौरान लोगों को फेसबुक पोस्ट डालने में समस्या आई। यह समस्या करीब आधे घंटे तक बनी रही।

इसके बाद फेसबुक की  डेपलपर्स वेबसाइट पर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि हमें कुछ सेवाओं के लिए कनेक्शन एरर की शिकायत मिली है। अभी हम इस समस्या की जांच कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत भी की है। जानकारी के मुबाबिक, यूजर्स एप से मैसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, इस समस्या का सामना सभी यूजर्स को नहीं करना पड़ा।


 

Yaspal

Advertising