अजब- गजब मामला: 5 लाख रुपए उगाही के लिए रच डाली खुद के अपहरण की कहानी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा शहर की थाना फेस-तीन पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर खुद के अपहरण का स्वांग रचने तथा एक महिला और उसके पति को अपहरण के मामले में फंसाने का प्रयास करने का आरोप है। थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर दशरथ साहू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने कुसुम नामक महिला और उसके पति काशी रैकवार के साथ गत 24 सितंबर को यहां एक सोसाइटी के पास कथित रूप से मारपीट की तथा 5 लाख रूपए की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- 'कोई नहीं समझेगा...' राजवीर जवंदा का आखिरी पोस्ट आया सामने, मौत से पहले लिखी गईं ये लाइनें सुनकर रो पड़ेंगे आप!

 

अधिकारी के अनुसार पैसे नहीं देने पर आरोपी ने दोनों को झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इस मामले में 5 अक्टूबर को थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी स्वयं घर से गायब हो गया और उसने अपने अपहरण का झूठा नाटक रचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायती महिला और उसके पति को डरा-धमकाकर पांच लाख रुपए की उगाही करने का प्रयास किया और उसने अपनी पत्नी को यह झूठ बोला कि महिला और उसके पति ने उसका अपहरण कर लिया है।

ये भी पढ़ें- NO NRI Groom! ट्रंप के 'H-1B वीज़ा बम'के बाद जमीन पर आई NRI दूल्हों की डिमांड, ₹88 लाख की फीस ने तोड़ा भारतीयो का सपना!

 

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज दशरथ साहू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह महिला और उसके पति को फंसाने के लिए अपहरण का झूठा नाटक कर रहा था। वह उनसे 5 लाख रुपए ऐंठना चाह रहा था। आरोपी की उम्र 34 वर्ष है तथा वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News