कश्मीर पर UN की रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज, कहा-फैलाया जा रहा झूठ

Monday, Jul 08, 2019 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की अद्यतन रिपोर्ट में पूर्व के फर्जी, दुर्भावना से प्रेरित बातों को ही बरकरार रखा गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त कार्यालय की जम्मू-कश्मीर पर रिपोर्ट के अपडेट पर सख्त विरोध दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि इसी साल जून में संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार हनन हो रहा है। जेनेवा जारी एक बयान के अनुसार, ओएचसीएचआर द्वारा प्रकाशित 49 पन्नों की रिपोर्ट में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर हुए मानवाधिकार के उल्लंघन के विवरण हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार के उल्लंघन से चिरकालिक मुक्ति पर प्रकाश डाला गया है।

संयुक्त मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का राजनीतिक आयाम काफी समय से अहम रहा है लेकिन समय के साथ अंत होने वाला विवाद नहीं है। इस विवाद ने लाखों लोगों को मौलिक मानवाधिकार से महरूम कर दिया है और आज भी लोग पीड़ा झेल रहे हैं। श्रीनगर की कई घटनाओं समेत हाल के दिनों के गंभीर तनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों से ज्यादा से ज्यादा निग्रह बरतने और भविष्य में विरोध-प्रदर्शनों को रोकने के लिए बल प्रयोग करने में अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करने की अपील की। हालांकि रिपोर्ट जारी होने पर भी भारत ने विरोध जताया था और इसे फर्जी करार दिया था।

Seema Sharma

Advertising