ओडिशा: ढेंकनाल में लोहे की फैक्टरी में विस्फोट, 6 मजदूर झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 12:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में स्थित लोहे की एक फैक्टरी में बुधवार को हुए विस्फोट में वहां काम कर रहे कम से कम छह मजदूर झुलस गए। विस्फोट फैक्टरी की भट्टी की पाइपलाइन में हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना पेरजांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुलेई में हुई।

ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक ज्ञानरंजन महापात्र ने बताया, ''तीन मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो अन्य को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News