विशेषज्ञों ने दिल्ली सरकार को दी चेतावनी, वायु प्रदूषण के खिलाफ कदम उठाने को कहा

Friday, Jul 01, 2016 - 01:28 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में करीब 16 लाख अकाल मृत्यु वायु प्रदूषण से होने संबंधी अनुमान जताने वाली एक हालिया रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए विशेषज्ञों ने दिल्ली सरकार से आज कहा कि ‘‘सरलीकृत’’ स्वास्थ्य परामर्श जारी करने को लेकर वह तत्काल कदम उठाये और दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले बदरपुर बिजली संंयंत्र पर ठोस कदम उठाए।  
 
वायु प्रदूषण के विशेषज्ञों एवं संगठनों के समूह ‘हेल्प दिल्ली ब्रीद’ ने कहा कि भारत में वायु प्रदूषण पर व्यापक चर्चा की जरूरत है। ग्रीनपीस कैंपेनर सुनील दहिया ने समूह की आेर से वायु प्रदूषण के प्रभावों पर आयोजित एक कार्यशाला मेंे कहा, ‘‘दिल्ली में समविषम योजना एक अच्छा कदम था। यद्यपि यह स्थायी नहीं है और समस्या समाधान का एकमात्र कदम नहीं हो सकता।’’ 
Advertising