महंगा पड़ा दौड में कुत्ते को तिरंगा पहनाना, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 08:03 PM (IST)

अहमदाबाद: गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात के सूरत शहर में हुई पालतू पशुओं की एक अनूठी दौड में अपने कुत्ते को तिरंगा पहनाना सूरत के एक व्यक्ति को महंगा पड गया है। शहर की उमरा पुलिस ने भीमसिंह गोहिल के खिलाफ द प्रिवेंशन ऑफ इनसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया है।  
 
पुलिस ने आज बताया कि भीमसिंह ने जर्मन शेफर्ड नस्ल के अपने कुत्ते को 26 जनवरी को हुई दौड के दौरान तिरंगा लपेट कर सजाया था। उनके खिलाफ कल शाम विधिवत मामला दर्ज किया गया है।  
 
भीमसिंह के कुत्ते की तस्वीर सभी प्रमुख अखबारों में छपी थी और उसे खासी शोहरत भी मिली थी लेकिन तब उन्हें पता नहीं थी कि इसी वजह से उन्हें कानूनी मुश्किल का सामना करना पडेगा। सूरत निवासी अजीज आरिफ सायकलवाला ने इस मामले में तिरंगे के अपमान की शिकायत की थी और लगातार पुलिस पर इस संबंध में मामला दर्ज करने के लिए दबाव बनाये रखा। पुलिस अब भीमसिंह की तलाश कर रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News