महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, अजित पवार बने डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री

Monday, Dec 30, 2019 - 03:02 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया गया और राकांपा नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले उन्होंने राकांपा से बगावत करते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था और 23 नवंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी। हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार तीन दिन में ही गिर गई। पवार के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी सोमवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।

इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

  • राकांपा नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल
  • विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता धनंजय मुंडे
  • विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार ने भी शपथ ली।
  • राकांपा नेता दिलीप वाल्से पाटिल
  • धनंजय मुंडे
  • कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने नए मंत्रियों को विधान भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रांकापा नेता शरद पवार मौजूद थे।

Seema Sharma

Advertising