Chhatisgarh Election 2018: सत्ता के सेमीफाइनल का एग्जिट पोल

Friday, Dec 07, 2018 - 06:38 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को हुआ। नक्सलियों की धमकियों के बावजूद लोगों ने बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे लेकिन मतदाताओं का मूड भांपने के लिए उससे पहले एग्जिट पोल सर्वे किया गया। सर्वे में जानने की कोशिश की गई है कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार किसे सरकार बनाने का मौका देने जा रही है। एग्जिट पोल की मानें तो छत्तीसगढ़ मामला करीबी नजर आ रहा है। भाजपा-कांग्रेस दोनों बड़े दलों की हार-जीत के बराबरी के आसार बन रहे हैं।

किसे मिलेंगी कितनी सीटें (अनुमानित)...

छत्तीसगढ़ (90 सीटें)

बहुमत- 46 सीटों पर

पार्टी

इंडिया टुडे एक्सिस

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स

सी वोटर 

इंडिया न्यूज एमपी नेटा

भाजपा

21-41

46

39

42

कांग्रेस

55-65

35 

46

41

अन्य

4-8

09

05

7

 

Prashar

Advertising