सच साबित हुआ एग्जिट पोल तो, राहुल के लिए इस हार के क्या होंगे मायने?

Friday, Dec 15, 2017 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्लीः विभिन्न मतदान पश्चात सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा के सत्ता में भारी बहुमत से आने का अनुमान व्यक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश में सत्ता बचाने और गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी देने के कांग्रेस के जी-तोड़ प्रयासों को जनता का अपेक्षित समर्थन मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं इन एग्जिट पोल के बाद एक बार फिर कांग्रेस के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अगर यह पोस सच साबित होते हैं तो राहुल के लिए इस हार के काफी मायने होंगे। अध्यक्ष बनने से पहले राहुल जिस तैयारी और तेवर के साथ गुजरात चुनाव में उतरे थे वो अभूतपूर्व था। इन चुनावों के दौरान उनका आत्मविश्वास तो बढ़ा ही साथ ही वे हाजिर जवाब भी हो गए। राहुल शुरुआत में ही भाजपा पर हावी होते दिखे।

ये पड़ सकता है असर
-पार्टी के भीतर राहुल गांधी की लीडरशिप पर सवाल उठेंगे?
-यू.पी.ए. के सहयोगियों में राहुल की स्वीकार्यता बनाने में मुश्किल होगी।
-2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी शर्तों पर सहयोगियों से गठबंधन नहीं कर सकेगी।
-यदि परिणाम एग्जिट पोल की तरह आए तो पूर्ववत के 3 राज्यों में फरवरी में होने वाले चुनाव पर असर पड़ेगा।
-भाजपा के साथ सीधे मुकाबले वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को झटका लगा है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान निपटने के बाद विभिन्न मीडिया संगठनों ने दोनों राज्यों के अपने-अपने मतदान पश्चात सर्वेक्षण पेश किए जिनमें कमोबेश एक ही प्रकार के रुझान दर्शाए गए हैं। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए मतदान पश्चात सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार 6वीं बार जीत हासिल करती नजर आ रही है।

Advertising