Exclusive Interview: रौंगटे खड़े कर देगी रितिक और टाइगर की 'वॉर'

Tuesday, Oct 01, 2019 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड में रितिक रोशन (Hrithik roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)ने अपने एक्शन और डांस (Dance) से अलग ही ट्रेंड सेट किया है। 2 अक्टूबर को इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ (War) रिलीज होने जा रही है, जिसमें ये दोनों ही एक्टर खतरों से खेलते और धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इनके साथ ही इस फिल्म में नजर आएंगी अपने बेफिक्रे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली वाणी कपूर (Vaani Kapoor)।

फिल्म एक स्पेशल एजेंट कबीर (रितिक रोशन) की कहानी है, जो अपने ही देश के खिलाफ चला जाता है। इसके बाद कंपनी की एक अधिकारी कबीर को वापस लाने या फिर उसे खत्म करने की सलाह देती है। इसका जिम्मा दिया जाता है एजेंट खालिद (टाइगर श्रॉफ) को, जो अतीत में कबीर का शिष्य था। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी। फिल्म प्रोमोशन के दौरान रितिक और वाणी ने पंजाब केसरी (Punjab Kesari)नवोदय टाइम्स (Navodaya Times)जगबाणी (Jagbani)/ हिंद समाचार (Hind Samachar) से बातचीत की। पेश हैं इसके प्रमुख अंश।

 

सुपर-30 से वॉर एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन 
'सुपर-30' (Super 30) के बिहारी वल्र्ड से 'वॉर' के सुपर कूल किरदार तक पहुंचना एक बहुत ही बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन था। इसमें ढलने के लिए मुझे बहुत ही कम समय दिया गया। ये करना मेरे लिए जितना ज्यादा मुश्किल था, उतना ही मुझे इसे करने में मजा आया। ‘वॉर’ जैसी स्क्रिप्ट बहुत ही कम मिलती है जो इंटेंस भी हो और एंटरटेनिंग भी। ऐसी फिल्में करने में मुझे अलग ही मजा आता है।

 

 

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#TeamHrithik, ready to show #TeamTiger who’s more excited about #WAR? Advance Bookings open on 27th September! #HrithikvsTiger @tigerjackieshroff @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

सित॰ 25, 2019 को 12:26पूर्वाह्न PDT बजे को Hrithik Roshan (@hrithikroshan) द्वारा साझा की गई पोस्ट

 

फिल्म साइन करने से पहले रखी थी एक शर्त 
फिल्म ऑफर होने के पहले दिन ही मैंने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी कि मैं ये फिल्म तभी करूंगा, जब टाइगर श्रॉफ इसका हिस्सा होंगे। इस शर्त की एक ही वजह थी कि मैं जानता था कि टाइगर ही वो एक्टर हैं जो मुझे मेरा काम बेस्ट देने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। ‘सुपर-30’ के बाद मेरी बॉडी का शेप और इसकी कंडीशन इतनी खराब हो गई थी कि उससे निकलने के लिए मुझे बहुत मेहनत करने की जरूरत थी। इतनी मेहनत करने के लिए आपको एक प्रेरणा चाहिए होती है, उस वक्त मुझे लगा कि अगर टाइगर मेरे सामने रहे तो उन्हें देखकर मैं वो मेहनत जरूर करूंगा।

जरूरी है सुपर-30 जैसी फिल्में बनना
सुपर-30 जैसे सोशल और रेलेवेंट कंटेंट पर और भी फिल्में बनना बहुत ही जरूरी है। यही फिल्में हैं जो आपको प्रेरित करती हैं, एंटरटेंन करने के साथ-साथ वो आपको बहुत सी चीजें सिखाती हैं जो जिंदगी में बहुत जरूरी होती हैं।

 

 

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

‪The countdown to your defeat has started, @hrithikroshan! #TeamTiger ready to celebrate our win?‬ ‪https://youtu.be/tQ0mzXRk-oM‬ ‪#WAR #WarTrailer #HrithikvsTiger @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

अग॰ 26, 2019 को 9:33अपराह्न PDT बजे को Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) द्वारा साझा की गई पोस्ट

लंबे समय बाद मिला अच्छा प्रोजैक्ट : वाणी कपूर 
फिल्म ‘बेफिक्रे’ के बाद मेरे पास कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं आई थी जिसे करने के लिए मैं उत्साहित महसूस करूं। मुझे खुशी है कि भले थोड़ा वक्त लगा लेकिन अब मेरे पास ‘वॉर’ और ‘शमशेरा’ जैसे बहुत ही अच्छे प्रोजैक्ट हैं। ‘वॉर’ में मेरा किरदार मेरी और फिल्मों से बहुत ही अलग है जिससे अपना एक और साइड एक्सप्लोर करने का मौका मिला।

 

 

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Mood hai भयंकर ! #JaiJaiShivShankar Song out Tom

सित॰ 19, 2019 को 9:13अपराह्न PDT बजे को Hrithik Roshan (@hrithikroshan) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ऑफर पर दो चीजों पर करती हूं फोकस 
किसी भी फिल्म को एक डायरैक्टर ही आगे लेकर जाता है, यही वजह है कि जब मुझे कोई भी फिल्म ऑफर होती है तो उसके मेकर और उनका विजन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उसके साथ ही मैं फिल्म की कहानी पर फोकस करती हूं कि उसका कंटेंट क्या है। इन सबके बाद आता है मेरा किरदार और बाकी सब चीजें।

Chandan

Advertising