NEET में दिल्ली के सकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 1414 स्टूडेंट्स हुए सफल

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1414 छात्र नीट-यूजी में उत्तीर्ण हुए है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा मंगलवार को चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक' (नीट-यूजी) के परिणाम घोषित किए गए।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1,414 छात्रों ने नीट-यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की। साल दर साल यह संख्या बढ़ती जा रही है। आतिशी ने बताया कि 2020 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कुल 569 छात्र उत्तीर्ण हुए थे और इस साल का आंकड़ा लगभग ढाई गुना ज्यादा है।

नीट रिजल्ट पर मचा है बवाल

नीट रिजल्ट पर इस बार बवाल मचा है, कुल 67 कैंडिडेट्स ने 720 में से 720 नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं एक ही परीक्षा केंद्रों से 6 कैंडिडेट्स ने भी 100 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं। कांग्रेस ने नीट रिजल्ट पर जांच की मांग की है और कहां कि बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News