पूर्व सैनिकों ने धारा 370 हटाए जाने को लेकर किया सरकार का समर्थन

Tuesday, Aug 20, 2019 - 06:23 PM (IST)

कठुआ : पूर्व सैनिकों ने धारा 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार का आभार जताया है। पूर्व सैनिकों द्वारा मंगलवार को मासिक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अगुवाई कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर पूर्व सैनिकों ने चर्चा की। बैठक में संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि  केेंंद्र सरकार ने धारा 370 को हटाकर बेहतरीन कार्य किया है। इस की आड़ में कश्मीर के कई परिवार मौज कर रहे थे। हिंदोस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के विकास के लिए भेजे जाने वाली फंड को भी कश्मीर में ही अधिकतर लगवाते थे जबकि जम्मू को कुछ नहीं मिल पा रहा था।

 

लोगों की मांग थी कि धारा को तोड़ दिया जाए और लोगों की मांग को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर का एक समान न केवल विकास होगा बल्कि रोजगार देने संबंधी आंकड़े भी बराबर के होंगे। यहां के युवाओं को रोजगार के नएनए अवसर मिलेंगे। उन्होंने लोगों से आह़्वान करते हुए कहा कि वे सरकार के इस सराहनीय फैसले को समझें और इसका समर्थन करें। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising