दलितों, किसानों के संगठनों के प्रदर्शन में पूर्व सैनिक भी होंगे शामिल

Sunday, Aug 05, 2018 - 08:35 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ दलित संगठनों और अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा नौ अगस्त को आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में अपनी मांगों को लेकर पहली बार भूतपूर्व सैनिक भी शामिल होंगे। इससे पहले ‘वन-रैंक वन-पेंशन’ के लिए लडऩे वाले भारतीय भूतपूर्व सैनिक आंदोलन (आईईएसएम) का कहना है कि सरकार ने उनकी कई मांगों को अनसुना कर दिया।



आईईएसएम के संयोजक प्रियदर्शी चौधरी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर हम लोगों से जितना वादा किया था, उतना उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने हमसे झूठ बोला। पहले हम लोगों ने अलग-अलग लड़ाई लड़ी थी, लेकिन अब हम लोग किसानों और दलितों के साथ एकजुट होकर लड़ेंगे।’’



माकपा के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने कृषि संकट पर कदम उठाने की मांग में 9 अगस्त को देशभर में ‘जेल भरो’ अभियान का आह्वान किया है। एआईकेएस के महासचिव हन्नान मोल्ला ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार है कि भूतपूर्व सैनिक वाम संगठन द्वारा आहूत प्रदर्शन में भाग लेंगे। हम अपनी मांगों को लेकर एक साथ आये हैं।’’

Yaspal

Advertising