भूमि के मालिकाना हक को लेकर सरकार से भिड़े पूर्व मंत्री , बैठे धरने पर

Friday, Dec 21, 2018 - 06:54 PM (IST)

कठुआ  : कॉलेज मार्ग पर भूमि के टुकड़े पर वाटर बाडीज का हवाला देकर प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में पूर्व मंत्री बाबू सिंह ने शुक्रवार को भी धरना दिया। बाबू सिंह ने फिर दावा करते हुए कहा कि इस भूमि की उनके पास मालकियत है जबकि प्रशासन ने साजिश के तहत उनकी म्यूटेशन, मालकियत रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि वाटर बाडीज एक्ट के तहत वाटर बाडीज वाले स्थान पर पार्क का निर्माण भी नहीं किया जा सकता।

प्रशासन ऐसे स्थानों पर पार्क आदि बनाकर खुद वाटर बाडीज एक्ट की उल्लंघना कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी इस भूमि पर इस तरह की कार्रवाई कर प्रशासन उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में है। प्रशासन कुछ राजनीतिज्ञों के इशारे पर यह कर रहा है जिसका जबाव जनता देगी और उन्हें भी इंसाफ मिलेगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising